---Advertisement---

सूरजपुर भू-राजस्व कार्यालय का अनुरेखक 6,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Follow Us

सूरजपुर। जिला सूरजपुर के भू-राजस्व कार्यालय में पदस्थ अनुरेखक (भू-अभिलेख) प्रमोद नारायण यादव को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 6,500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खेगाराम, तहसील प्रतापपुर निवासी सोमसिंह आदिल ने शिकायत की थी कि उनके पिताजी के नाम पर संयुक्त खातेदारी भूमि की चौहद्दी नक्षा काटने के एवज में अनुरेखक प्रमोद नारायण यादव द्वारा 10,000 रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता इस भ्रष्टाचार की सूचना एसीबी को दी।

शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने 8,000 रुपये में सौदा तय किया और 1,400 रुपये अग्रिम राशि के रूप में ले लिए। इसके बाद 10 सितम्बर 2025 को ट्रैप कार्रवाई के दौरान एसीबी ने आरोपी को 6,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ACB अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई के बाद विभागीय स्तर पर भी आरोपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए जाने की संभावना है।

Leave a Comment