बलरामपुर/रामानुजगंज। जिले के रघुनाथनगर तहसील अंतर्गत ग्राम पंडरी में पदस्थ पटवारी मोहन राम को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 13,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला ग्राम पंडरी के निवासी प्रार्थी प्रियांशु दुबे का है। उन्होंने एसीबी अम्बिकापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता विजय कुमार दुबे और बड़े पिताजी पारसनाथ दुबे के नाम से दर्ज पैतृक भूमि का रिकार्ड सही करने एवं आपसी सहमति से खसरा व नक्शा बंटवारा करने के लिए पटवारी मोहन राम ने रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत में कहा गया कि आरोपी पटवारी ने ऋण पुस्तिका जारी करने और अभिलेख सुधार के एवज में 13,000 रुपये रिश्वत की मांग की। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था।
शिकायत सत्यापन के बाद 10 सितंबर 2025 को एसीबी की टीम ने ट्रैप कार्रवाई आयोजित की और प्रार्थी से 13,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी मोहन राम को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भूमिहीनों और किसानों से अक्सर छोटे-छोटे काम के लिए घूस मांगी जाती है, ऐसे में यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अहम कदम है।