---Advertisement---

चतुर्थ श्रेणी न्यायिक लघु वेतन कर्मचारी संघ सूरजपुर के अध्यक्ष बने बाबूलाल चौधरी, लगातार चौथी बार मिली जीत

Follow Us

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ चतुर्थ श्रेणी न्यायिक लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा सूरजपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव बड़े ही उत्साह और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। इस चुनाव में दो दावेदार आमने-सामने थे। एक ओर कन्हैया दास मैदान में थे, वहीं दूसरी ओर वर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की।

मतदान प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुई। कुल मतों की गिनती के बाद कन्हैया दास को 21मत प्राप्त हुए, जबकि बाबूलाल चौधरी को 39 मत हासिल हुए। 18मतों के अंतर से विजय प्राप्त करते हुए बाबूलाल चौधरी को निर्वाचित घोषित किया गया।

चतुर्थ श्रेणी न्यायिक लघु वेतन कर्मचारी संघ सूरजपुर के अध्यक्ष बने बाबूलाल चौधरी, लगातार चौथी बार मिली जीत

चुनाव परिणाम जैसे ही घोषित हुआ, चौधरी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं और सहयोगियों ने मिठाई बांटकर खुशी साझा की। चौधरी की यह जीत इसलिए भी विशेष मानी जा रही है क्योंकि यह उनकी लगातार चौथी जीत है, जिससे संगठन में उनकी पकड़ और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने कहा कि बाबूलाल चौधरी ने सदैव संगठन के हितों को प्राथमिकता दी है और कर्मचारियों की समस्याओं को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में संघ ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठाई और सकारात्मक परिणाम भी हासिल किए। यही कारण है कि लगातार चौथी बार उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बाबूलाल चौधरी ने जीत के बाद अपने संबोधन में सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पहले की तरह ही संगठन और कर्मचारियों की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों के हित और अधिकारों की रक्षा करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

चतुर्थ श्रेणी न्यायिक लघु वेतन कर्मचारी संघ सूरजपुर के अध्यक्ष बने बाबूलाल चौधरी, लगातार चौथी बार मिली जीत

Leave a Comment