---Advertisement---

जंगली भालू के हमले में घायल गर्भवती महिला, 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने रास्ते में कराया सुरक्षित प्रसव

Follow Us

मनेंद्रगढ़/अंबिकापुर- मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम छिरछा (पंचायत बिहारपुर) की 30 वर्षीय महिला शांति बाई पति ब्रम्हा नंद पर 9 सितंबर मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे खेत जाने के दौरान जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और किसी तरह घर पहुंची। परिजनों ने तत्काल निजी वाहन से उसे मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को आगे रायपुर रेफर किया गया। बताया गया कि महिला 9 माह की गर्भवती भी थी और जंगली भालू ने उसके चेहरे को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। रायपुर रेफर के लिए 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई।

एम्बुलेंस से रायपुर ले जाते समय रात लगभग 8:45 बजे महिला को लेबर पेन शुरू हुआ। स्थिति को देखते हुए ईएमटी सत्येंद्र सिंह और पायलट खेलसाय ने साहसिक निर्णय लेते हुए ग्राम मडई में रात 9:11 बजे महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। एम्बुलेंस स्टाफ की तत्परता से मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं।

जंगली भालू के हमले में घायल गर्भवती महिला, 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने रास्ते में कराया सुरक्षित प्रसव

प्रसव उपरांत नवजात शिशु को स्वस्थ पाया गया। यह महिला का आठवां शिशु है। प्रसव के बाद मां और बच्चे को सुरक्षित रूप से रायपुर मेडिकल कॉलेज (मेकाहारा) भर्ती कराया गया है, जहां महिला का प्लास्टिक सर्जरी के लिए उपचार जारी है।

“108 आपातकालीन सेवा का बेहतर संचालन और समय पर उपलब्धता ही जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है।” स्थानीय लोगों और परिजनों ने 108 एम्बुलेंस टीम की त्वरित सेवा और साहसिक कार्य की सराहना की है।

Related News

Leave a Comment