17 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा आयोजन
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत धरसेड़ी के पंचायत भवन में आज दूसरे दिन राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ओड़गी श्रीमती चांदनी कंवर सहित राजस्व, वन एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
शिविर में आज ग्रामीणों द्वारा कुल 13 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें 4 आवेदन त्रुटि सुधार, 8 आवेदन जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा 1 आवेदन फौती नामांतरण से संबंधित रहा।
उल्लेखनीय है कि यह शिविर 10 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की राजस्व एवं भूमि संबंधी समस्याओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र आदि का निराकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।