सूरजपुर। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी संचालन, उसकी विभिन्न गतिविधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) के संचालन की समीक्षा की और आंगनबाड़ी बच्चों की अधिक से अधिक गृह भेंट कर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने पर जोर दिया। साथ ही पूरक पोषण आहार कार्यक्रम अंतर्गत टेक होम राशन वितरण की जानकारी ली। पोषण ट्रैकर ऐप में एंट्री की समीक्षा करते हुए समय पर नियमित एंट्री करने के निर्देश दिए। खराब प्रदर्शन वाले सुपरवाइजरों एवम अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में आंगनबाड़ियों में खिलौने, दवाईयां और अन्य सामग्रियों की आपूर्ति एवं भंडार की उपलब्धता की भी जानकारी ली गई। बच्चों को हरी सब्जियां और पौष्टिक भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं महतारी वंदन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना, नवा बिहान योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर और महिला हेल्पलाइन 181 के क्रियान्वयन की प्रगति की भी जानकारी ली