प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला छत का सहारा, बिहान योजना ने दिया सपनों को आकार
सूरजपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला सूरजपुर के ग्राम नरेशपुर की दिव्य ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भाग्य लक्ष्मी तिवारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ।
दीदी ने बताया कि उन्हें घर बड़ा बनाना था, जिसके लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता थी। इस दौरान उन्हें बिहान योजना से सहायता मिली। बिहान योजना के अंतर्गत एनआरएलएम से सामुदायिक निवेश कोष तथा बैंक लिकेंज के जरिए उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। इस सहयोग से उन्होंने अपने सपनों का घर पूर्ण किया।
श्रीमती भाग्य लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि जब आवास मिला तो लगा कि घर का बजट अधिक है और वे बड़ा घर नहीं बना पाएंगी। लेकिन बिहान योजना से सहायता मिलने के बाद उनका सपना साकार हो गया। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनके पास खुशियों की चाबी है और यह संभव हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना और बिहान योजना के संयोग से।