सूरजपुर। दिनांक 11.09.2025 को ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी मणिप्रताप साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.09.2025 के रात्रि में शिवप्रसादनगर स्थित सोसायटी में लगे ताला को तोड़कर अंदर रखे 2 बोरी चावल, खाली बोरा एवं बोर का 80 मीटर तार व नगदी रकम 1050 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 305(डी), 331(4), 35 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना पर संदेही राजेन्द्र प्रसाद पिता रामधन उम्र 32 वर्ष व परमेश्वर सिंह उर्फ गजोधर पिता दामोदर दास उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम शिवप्रसादनगर, चौकी बसदेई को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने सोसायटी में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 बोरी चावल, 80 नग बोरा, 80 मीटर तार व 1 हजार रूपये नगदी रकम बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह व अशोक केवट सक्रिय रहे।