कोरिया। जिला कोरिया में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 11.09.2025 को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अनेक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। चेर रोड प्वाइंट पर चेकिंग के दौरान 15 से 20 ऐसे युवक मिले, जिनके हाथों में लोहे के मजबूत कड़े थे। पुलिस ने उन्हें उतरवाकर समझाइश दी, क्योंकि निकटवर्ती जिलों और राजधानी क्षेत्र में इस प्रकार के कड़े को हथियार बनाकर वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रे ने नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक कड़ों का उपयोग न करें, जो हथियार के रूप में काम आ सकते हैं।
व्यापक अभियान से अपराध नियंत्रण पर पड़ा असर
21 आटो चालकों पर की गई कार्रवाई
वर्ष 2025 में अब तक लाखों रुपये का समन शुल्क वसूल
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। बाजार क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले आटो चालकों को समझाइश दी गई तथा 21 आटो चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। वर्ष 2025 में अब तक जिले में एम.व्ही. एक्ट के तहत कुल 10,804 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 41 लाख 70 हजार 500 रुपये का समन शुल्क वसूल किया जा चुका है। अपराधों पर अंकुश लगाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस द्वारा चौक-चौराहों और राज्यमार्गों पर लगातार चेकिंग प्वाइंट व रात्रि गश्त की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने नागरिकों से पुनः अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और तेज या लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन से बचें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वाहन के समस्त दस्तावेज पूरे रखें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। इस पूरी कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री बीरबल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक श्री धनंजय सिंह, किशुन राम भगत सहित यातायात स्टाफ उपस्थित रहा।