सूरजपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवप्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए नव कौशल, नई राह, नया हुनर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख / नोडल अधिकारी श्री रामबदन राम ने कहा कि संस्थान युवाओं को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देकर आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रशिक्षण अधिकारियों ने अपेन्टेशीप ट्रेनिंग स्कीम के उदेश्य, आईटीआई पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण अवधि और लाभ के बारे में बताया तथा विभिन्न योजनाओ, छात्रवृति प्लेसमेंट अवसरों लेटरल एंट्री तथा अप्रेंटिसशिप के विषय में जानकारी दी। इस संस्था में नव कौशल नई राह नया हुनर के उपलक्ष्य में इस संस्था में विभिन्न प्रकार का सखेल एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दीलिप तिग्गा (उद्योग विभाग प्रबंधक) उपस्थिति हुए। शिक्षार्थियों की शंकाओं का समाधान संस्था प्रमुख/नोडल अधिकारी श्री रामबदन राम ने किए तथा विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और निस्तर सीखने की प्रेरणा दी। सखेल एवं नृत्य में विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारी को संस्था प्रमुख ने अभार व्यक्त किया।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवप्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए नव कौशल, नई राह, नया हुनर कार्यक्रम किया गया आयोजित

Related News
सूरजपुर की ताजा खबरे
क्राइम न्यूज़


