---Advertisement---

भारत स्काउट एवं गाइड्स विकासखण्ड रामानुजनगर में द्वितीय सोपान शिविर सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

Follow Us

सूरजपुर। भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट श्री अजय मिश्रा के आदेशानुसार, जिला संघ के मार्गदर्शन में तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला शिक्षा अधिकारी स्काउट रामानुजनगर के निर्देशन में खण्ड स्तरीय द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ। ब्लॉक स्तर पर कुल 5 स्थलों में शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 28 पूर्व मा.शा./हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों से कुल – 249 स्काउट्स/गाईड्स/रोवर्स/रेंजर्स का पंजीयन हुआ।

तीन दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर विभिन्न जोनों में अतिथिगण उपस्थित रहे। रामानुजनगर जोन में एबीईओ श्री मनोज साहू एवं बीआरसी श्री मनोज जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही वहीं देवनगर जोन में श्री दीपक गुप्ता तथा श्री एस.पी. निषाद (प्राचार्य, देवनगर) एवं श्री प्रेमदास गुप्ता उपस्थित रहे।

भारत स्काउट एवं गाइड्स विकासखण्ड रामानुजनगर में द्वितीय सोपान शिविर सफलता पूर्वक हुआ सम्पन्न

समापन अवसर पर श्री दीपक गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्काउट एंड गाइड के बच्चों की एक अलग पहचान होती है। इनके अनुसार चलना, दूसरों की सहायता करना, पर्यावरण एवं शासकीय सम्पत्तियों की रक्षा करना और समाजोपयोगी कार्यों में सक्रिय रहना इन्हें अन्य लोगों से अलग बनाता है।”  रामानुजनगर में श्री मनोज साहू ने स्काउट-गाइड के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर बच्चों में आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करते हैं।

शिविर में बच्चों को गांठें बनाना, प्राथमिक उपचार, झंडा संकेत, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, प्रार्थना गीत, सर्व धर्म प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, कम्पास, सामूहिक खेल एवं समाज सेवा से जुड़े विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। जोन 1 रामानुजनगर- मो. जाकिर हुसैन, जोन 2 सोनपुर – श्रीमती मंजू टोप्पो, जोन 3 परशुरामपुर- श्री नंद कुमार सिंह, जोन 4 गणेशपुर- श्री राजेश चौधरी, जोन 5 देवनगर श्री आनंद राम साहू को सौंपी गई थी। रामानुजनगर में मंच संचालन ब्लॉक सचिव विजेन्द्र साहू ने किया वही देवनगर में स्काउट मास्टर योगेश साहू के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

इस अवसर पर स्काउट मास्टर श्रीकांत पांडेय, अशोक शाक्य, शिवकुमार तिर्की, रितेश पैकरा, शिवनारायण सिंह, शिवलाल जांगड़े, सुक लाल यदु, नरेंद्र भगत, रामलाल साहू, नील प्रकाश श्याम, रमेश साहू, सुशील कुमार, नितिन सिन्हा, इंद्र प्रताप सिंह, गाइडर कैप्टन गुड्डी राही, धनसरी राजवाड़े, जयवंती सिंह, स्काउट-गाइड, शिक्षक, सरपंच, पंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment