ग्राम पंचायत गौरा -:वन विभाग द्वारा समाधान शिविर का किया गया आयोजन।
शिविर का उद्देश्य -:वन्य प्राणी से होने वाले क्षति, जनहानि,पशुहानी,स्थाई अपंगता,जन घायल,फसल हानि तथा सहायता राशि के विषय में चर्चा किया गया।
सूरजपुर /प्रतापपुर:–जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरा में दिनांक 12.09.2025 को वन विभाग द्वारा समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों के जंगली हाथियों द्वारा किए गए फसल क्षति से संबंधित मुआवजा प्राप्त होने में हो रही समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।
ज्ञात हो कि शिविर में वन परिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर द्वारा वन्य प्राणी से होने वाले क्षति के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया तथा जनहानि, पशुहानि , स्थाई अपंगता, जन घायल एवं फसल हानि पर शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले सहायता राशि के विषय में चर्चा की।मुआवजा प्राप्त होने में आ रही विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव मांगा गया।
मुआवजा हेतु आवश्यक दस्तावेज,और जरूरी समझाइश ।
जैसे जमीन के कागजात,आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति को 7 दिवस के भीतर स्थानीय वन रक्षक के पास जमा करने हेतु समझाइश दी गई ताकि मुआवजा प्रकरण का त्वरित निराकरण किया जा सके ग्रामीणों को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित किसान मित्र वृक्ष योजना के बारे में भी बताया गया जिसमें 5 एकड़ तक पौधा रोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया जाता है, तथा 5 एकड़ से अधिक की भूमि पर कृषक को 50 प्रतिशत अनुदान प्रदाय किया जाता है ग्रामीणों द्वारा भी हाथी से हो रही समस्याओं के बारे में बताया गया तथा आपसी सहयोग से मानव हाथी द्वंद्व से निपटने का संकल्प लिया गया।
समाधान शिविर में मौजूद रहे।
वन परिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर, परिक्षेत्र सहायक धरमपुर,परिक्षेत्र सहायक प्रतापपुर,परिसर रक्षक गणेशपुर,परिसर रक्षक बंशीपुर, विवेचना अधिकारी थाना प्रतापपुर विनोद परिडा तथा ग्राम गौरा पंचायत के सरपंच तथा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।