---Advertisement---

छत्तीसगढ़ पुलिस को माओवादी उन्मूलन अभियान में एक और महत्वपूर्ण सफलता: 16 लाख के इनामी सहित 03 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Follow Us

रायपुर ।। 13- अगस्त 2024 ।। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी कामयाबी मिली। डीआरजी, बस्तर फाइटर और केरिपु 85वीं वाहिनी के संयुक्त प्रयासों तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास और आत्मसर्पण नीति से प्रेरित होकर, 16 लाख के इनामी समेत 03 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का विवरण:

– (01) रमेश फरसा (2012 से सक्रिय, इनाम- 08 लाख रुपये)

– (02) मनकी माड़वी उर्फ सरिता ( 2015 से सक्रिय इनाम- 08 लाख रुपये)

– (03) लक्ष्मण पोटाम उर्फ मुरा (2015 से सक्रिय)

वर्ष 2024 में अब तक, 145 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और विभिन्न माओवादी गतिविधियों में शामिल 326 माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Related News

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment