सूरजपुर। सूरजपुर अनुविभाग के उचित मूल्य दुकान संचालकों की बैठक जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) सूरजपुर के द्वारा लिया गया। बैठक में दुकान संचालकों को सभी दुकानों से शत प्रतिशत धान भरने योग्य खाली बारदानों को धान खरीदी हेतु मार्कफेड के परिवहनकर्ता के माध्यम से जमा कराने के लिए निर्देशित किया गया। अनुविभाग में माह मई से अगस्त तक 60 प्रतिशत से कम बारदाना जमा करने वाले 62 दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। शासन के निर्देशानुसार राशन कार्ड में 05 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिये। इस दौरान केवाईसी करने के लिए हितग्राहियों को पहले मुनादी कर सुचना करने, लंबित सदस्यों की सूची दुकान भवन पर चस्पा करने के साथ ही स्थानीय सरपंच / वार्ड पार्षदों को सूची प्रदाय कर केवाईसी कराने के लिए लोगो को प्रेरित करने का अनुरोध करें। ग्राम से बाहर निवासरत सदस्यों की केवायसी के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ’मेरा केवायसी’ एप्प के माध्यम से कराया जा सकता है। वर्तमान में नगर पालिका सूरजपुर में 3855 सदस्य नगर पंचायत बिश्रामपुर में 1549, नगर पंचायत शिवनंदनपुर के 923 तथा जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत 23630 हितग्राहियों का केवाईसी किया जाना शेष है। दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया कि राशन वितरण के पूर्व ही समस्त राशन कार्डधारकों का ई केवायसी पूर्ण किया जावे। केवाईसी करने में लापरवाही बरतने वाले 62 दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 25 सितम्बर तक केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
सभी दुकान संचालकों को मृत राशनकार्डधारी का नाम तत्काल राशन कार्ड से हटाने के लिए जानकारी सम्बंधित जनपदों एवं नगरीय निकाय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। खाद्य निरीक्षक द्वारा उक्त कार्य के लिए जनपद एवं नगरीय निकायों से समन्वय स्थापित करें। इसके साथ ही सभी दुकान संचालकों को नियमित समय पर डी.ओ. राशि जमा करने के साथ ही नियमानुसार राशन वितरण करने पर विशेष जोर दिया गया। हाल ही में उचित मूल्य दुकानों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध में भी दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीणों को आग्रह करें कि किसी भी बाहरी व्यक्ति अथवा मालवाहक वाहन संदिग्ध रूप से घूमते दिखे तो इसकी सुचना तत्काल जनप्रतिनिधियों एवं समीपस्थ पुलिस थाना के अवश्य सूचना देवे । ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही किया जा सके ।