---Advertisement---

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर संभागीय संयुक्त संचालक सख्त

Follow Us

संभागीय संयुक्त संचालक ने दिए जांच के निर्देश..

अंबिकापुर – संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग, डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़ी घटनाओं और समाचारों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

संभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 04 सितंबर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पम्पापुर / धरमपुर (जिला-सूरजपुर) का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में अनुपस्थिति कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमें से डॉ. प्रज्जवल सिंह चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती सत्यभामा शर्मा पर्यवेक्षक महिला, श्रीमती श्रीती ओझा लैब टेक्निशियन प्राथमिक स्वास्थ्य पंपापुर व सबाना खातुन ए.एन. एम. को उक्त अनाधिकृत अनुपस्थित दिवस को अवैतनिक किया गया है। इस पर चिकित्सक को तत्काल स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।

वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर जिला-सूरजपुर (छ.ग.) में घटित घटना “प्रतापपुर स्वास्थ्य केन्द्र में सुर्खियों में रहने वाले कोडाकू मरीज गायब अस्पताल की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल” समाचार के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए एवं अन्य सेवाओं की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर को दिया गया है ।

इसके अलावा दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 16 सितंबर 2025 को प्रकाशित खबर “नर्स ने अस्पताल से बच्ची चोरी कर निसंतान दंपती को सौंपा, फर्जी गोदनामा भरा लिया” ड्यूटी, फर्जी गोदनामा भर लिया” के संदर्भ में भी सीएमएचओ जशपुर को तत्काल जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

संभागीय संयुक्त संचालक ने स्पष्ट किया है कि समाचार पत्रों व मीडिया में प्रकाशित स्वास्थ्य संबंधी समाचारों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment