---Advertisement---

गन्ना किसानों के बकाया राशि भुगतान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन। 

Follow Us
गन्ना किसानों के बकाया राशि भुगतान को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा  ज्ञापन। 
डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के नेतृत्व में कुमार सिंह देव की अध्यक्षता में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने रहे मौजूद। 
जाहिद अंसारी संवाददाता 

IMG 20250917 WA00431

सूरजपुर/प्रतापपुर:— जिले के विकासखंड प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत में गन्ना किसानों को भुगतान न मिलने से विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ लेकिन प्रबंधन का इस ओर ध्यान आकर्षण नहीं हो रहा जिसको लेकर प्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार सिंह देव की अध्यक्षता में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर गन्ना किसानों का बकाया राशी का भुगतान करने का मांग किया
अब देखना है प्रशासन आवेदन की गंभीरता को किस प्रकार से लेकर किसानों के हक अधिकार मेहनत से सीचें पैसे को दिला पाती है अथवा नहीं देखने वाली बात। 
सैकड़ो की संख्या में किसान फैक्ट्री के चक्कर लगा रहे हैं इसी आस में कि जल्द भुगतान होगा और हमारा समस्या का समाधान हो पाएगा लेकिन कारखाना के प्रबंधन है कि किसानों की मजबूरी को नहीं समझ रहे अनदेखा कर रहे 
गन्ने का भुगतान नहीं मिलना सिर्फ़ किसानों के साथ अन्याय नहीं, बल्कि उनके परिवारों की रोज़ी-रोटी और बच्चों के भविष्य से साथ खिलवाड़ है जिसकी जिम्मेदार प्रबंधन सहित शासन प्रशासन है
इसी अन्याय के खिलाफ़ किसानों की आवाज़ को मज़बूती देने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम जी‌ के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा अनुविभागीय दंडधिकारी प्रतापपुर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग किया अगर 5 दिवस के अंदर गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका समस्त जिम्मेदारी मां महामाया शक्कर कारखाना केरता प्रबंधन होगी
यह संघर्ष किसानों की मेहनत और अधिकार की रक्षा के लिए है अब समय आ गया है कि किसान को उसका हक़ और सही दाम समय पर हो भुगतान मिले  

IMG 20250917 WA0045

मौजूद रहे सतीश चौबे,पप्पू इम्तियाज जफर, मुकेश गर्ग, बनवारी लाल गुप्ता,NSUI जिला सचिव दिलशाद अंसारी गोल्डी पूर्व सरपंच जालिम साय,धनंजय कुशवाहा ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू मिंज,पुर्व जिला पंचायत प्रत्यासी श्रीमती सविता सिंह आयाम,पुर्व जिला पंचायत प्रत्यासी श्री अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी मानमति पैकरा,आरती पैकरा कवल साय यादव,विजय कुशवाहा, सुमंत कुमार प्रजापति एवं अधिक संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment