सूरजपुर। शक्तिनगर जरही निवासी प्रशांत पाण्डेय ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.07.2025 को दिन में घर को ताला बंद कर सभी सदस्य के साथ काम से बाहर गया था वापस आने पर देखा कि घर का दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सामान बिखरे पड़े हुए थे। घर में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा घर के पीछे लगे सीसीटीव्ही कैमरा को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर घर में रखे सोना चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती क़रीब 3 लाख रुपए का चोरों द्वारा चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 98/25 धारा 331(3),305,324(4),317(2)3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा चोरों की पतासाजी कर पकड़ने पुलिस टीम गठित कर लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर सेल से तकनीकी सहयोग लेते हुए आरोपियों की गहन पतासाजी की गई है।
घटना स्थल से मिले महत्वपूर्ण सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा भटगांव से अनूपपुर जिला तक करीब 100 से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया। जिसमें टोल नाका कोतमा के पास आरोपियों का फोटो स्पष्ट मिलने पर आसपास के थानों से अपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त कर अवलोकन पर आरोपी शिवा सिंह नेताम पिता संतोष सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम चंदनिया थाना कोतवाली शहडोल मध्यप्रदेश के साथ अन्य दो व्यक्ति के शामिल होने की पुष्टि हुई जिनकके पहचान पंचनामा बनाया गया।
विवेचना की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरोपी शिवा सिंह नेताम एवं अन्य दो आरोपियों की खोजबीन तकनीकी सहयोग एवं मुखबीर लगा कर किया जा रहा था जो दिनांक 16.09.25 को पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी शिवा सिंह नेताम शहडोल मुख्य मार्ग ग्राम कंचनपुर दावत रेस्टोरेंट के पास देखा गया है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि वर्ष 2018 से मोटर सायकल से नंबर प्लेट निकाल कर, हेलमेट पहनकर, चेहरा को कपड़ा से बांध कर अपनी पहचान छुपाकर सुने घरों में दिन के 11 बजे से 4 बजे के मध्य कालोनियों में घुम कर बंद घरों का रेकी कर पीछे के दरवाजा को सब्बल, कटर मशीन एवं अन्य सामानों से घरों का दरवाजा तोड़ कर नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करते हैं जो दिनांक 09/07/2025 को अपने जीजा व अन्य 1 व्यक्ति के साथ यामाहा एमटी मोटर सायकल से जरही के एसईसीएल कमरा नंबर बी टाइप 01 में रेकी कर बंद घर होने से पीछे के सीसीटीवी कैमरा एवं दरवाजा को तोड़कर घुसकर नगदी 35 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवर चोरी कर वापस अपने घर उसी दिन शाम को पहुंचकर यह, इसका जीजा व 1 अन्य व्यक्ति बराबर-बराबर हिस्सा बंटवारा किए, इसे हिस्से में मिले सोने चांदी को पाली के दीप ज्वेलर्स में बिक्री करना बताया।
पूछताछ के क्रम में यह भी बताया कि इससे पूर्व अक्टूबर 2024 में भी अपने अपाचे मोटर सायकल में भटगांव एसईसीएल के मकान नंबर सी-17 में भी अपने 1 साथी निवासी अमलाई एवं भाई के साथ पीछे के दरवाजा को कटर मशीन से काट कर घर में घुस कर नगदी 50 हज़ार एवं सोने चांदी के जेवरात अंगूठी, लॉकेट, हार, कंगन एवं अन्य समानों को चोरी किए थे।
जिसके प्रार्थी दिनेश कुमार पिता स्व रामगोविन्द 55 साल निवासी सी टाईप-17 भटगांव के द्वारा दिनांक 20.10.2024 को थाना में चोरी की रिपोर्ट की गई है जिस पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 305, 331 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसकी विवेचना भी जारी थी।
चोरी में मिले सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की आपस में बराबर हिस्सा में बंटवारा कर लिए थे। हिस्से में मिले सोने चांदी को पाली के दीप ज्वेलर्स में एवं घर में छिपा कर रखे समानों को बरामद कराया है। मामले में दीप ज्वेलर्स संचालक आरोपी रामचरित्र सोनी को पकड़ा गया। अन्य 4 आरोपी फरार है। दोनों प्रकरणों में चोरी गए मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त आला जरब भी जप्त किया गया है। फरार आरोपियों को पता तलाश सरगर्मी से जारी है।
आरोपी शिवा सिंह एवं इसके अन्य सभी साथियों के विरुद्ध थाना अनूपपुर, शहडोल, जयसिंग नगर, अमलाई, चचाई, थाना दर्री जिला कोरबा में दर्जनों चोरी नकबजनी के अपराध दर्ज हैं। कई बार जेल जा चुके है। कई थानों में स्थाई वॉरंट जारी है।
उक्त आरोपी आदतन संगठित होकर काफ़ी शातिराना अंदाज में अपराध को अंजाम देते हैं। जो हमेशा सकुनत बदली करते रहते हैं और सकुनत से फरार रहते हैं।
गिरफ्तार आरोपी
मामले में मुख्य आरोपी शिवा सिंह नेताम पिता संतोष सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चंदनिया थाना कोतवाली शहडोल मध्यप्रदेश एवं जेवरात खरीददार आरोपी रामचरित्र सोनी पिता स्व. बुद्ध लाल सोनी उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 08 बिरसिंहपुर पाली जिला उमरिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
जप्ती वस्तु का विवरण
आरोपियों से चोरी के दोनों मामले में सोने का गला हुआ 2 नग तेजाबी फाइन सोना वजनी 13.02 मिलीग्राम कीमत करीब 1,48,554 रूपये, चांदी का करधनी 01 नग, 02 जोड़ी पायल, 24 नग बिछिया कुल वजनी 668 ग्राम, रखी चांदी 3 नग, चांदी लॉकेट 1 नग, चांदी का अंगूठी 1 नग कुल कीमती करीब 3 लाख रूपये एवं 1 अपाचे मोटर सायकल, 2 नग नुकीली लोहे का सब्बल, 1 नग कटर मशीन, 1 नग हेलमेट, पिट्ठू बैग जप्त किया गया है।
कार्यवाही में शामील पुलिस टीम
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश सिंह, राधेश्याम साहू, श्याम सिंह, रोशन सिंह व युवराज यादव सक्रिय रहे।