राजेन्द्र पासवान
बीते 12 अगस्त को कोयलांचल बिश्रामपुर में बजरंग दल द्वारा कांवर यात्रा और धर्म सभा का आयोजन किया गया।
बिश्रामपुर ।। बजरंग दल के कांवरिया संघ द्वारा आयोजित यह कांवर यात्रा ग्राम पचिरा के रिंहद नदी से केनापारा शिव मंदिर तक निकाली गई। कांवर यात्रा के बीच में ही एक धर्म सभा का आयोजन किया किया गया। बिश्रामपुर के बस स्टैंड में आयोजित इस धर्म सभा में मुख्य रूप से ग़ौशामहल हैदराबाद तेलंगाना के विधायक टाइगर राजा सिंह शामिल हुए। अपने बयान और भाषणों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले टाइगर राजा एक बार फिर से कोयलांचल बिश्रामपुर में देश विरोधी ताकतों को निशाने लिया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि देश का युवा फेसबुक, इंस्टा और व्हाट्सअप की दुनिया से बाहर निकल कर देश हित में अपना ध्यान लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, लैंड जिहाद, लव जिहाद, अलगाववाद को बढ़ावा देने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा हेतु शस्त्र विद्या सीखना प्रारम्भ करें। बांग्लादेश के हालात पर उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों से मुकाबला करना हमें अच्छे तरीके से आता है।
ठाकुर राजवाड़े ने जोशीला वर्ग गीत का गायन कर सभी जनमानस को प्रेरित कर दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत सिंह,विशाल ताम्रकार, दुर्गावाहिनी की बहनें, राष्ट्रीय स्वयं संघ के सदस्य, हिन्दू जनजागृति मंच के सदस्य, साधु महात्मा,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित हजारों कांवरिया और नागरिकगण उपस्थित रहे।