जनपद सीईओ को प्रभार दिलाने की मांग पर सरपंच संघ बैठा जनपद कार्यालय के सामने धरने पर
जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर/प्रतापपुर – नव पदस्थ जनपद सीईओ जय गोविन्द गुप्ता को शीघ्र प्रभार दिलाने की मांग को लेकर सरपंच संघ ने आज जनपद मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। सरपंचों का कहना है कि नए सीईओ के पदभार ग्रहण न करने से पंचायतों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं और विकास कार्यों में बाधा आ रही है। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में सरपंचों ने जुटकर प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक जय गोविन्द गुप्ता को विधिवत प्रभार नहीं सौंपा जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर सरपंच संघ के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन के कारण पूरे दिन जनपद कार्यालय परिसर में गहमा-गहमी बनी रही।
ज्ञात होगी जनपद पंचायत सीईओ जय गोविंद गुप्ता को पूर्व जनपद सीईओ डॉ निरपेंद्र सिंह को हटाने के बाद में अब तक निरूपेंद्र सिंह द्वारा प्रभार नहीं दिया गया है। जिसके वजह से जनपद पंचायत के कार्यों में भीड़ आ रही है एक महीना से राजनीतिकरण की वजह से जनपद पंचायत सीईओ का पद स्थापना होने के बाद भी अब तक संशय का विषय बना हुआ है। और प्रतापपुर में राजनीतिकरण चरम सीमा पर है जो अब तक तय नहीं हो पाया है की प्रतापपुर का जनपद पंचायत सीईओ कौन होगा शान द्वारा नियुक्त किए गए गुप्ता जनपद सीईओ के पक्ष में आज जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए, तथ जनपद सीईओ गुप्ता कको प्रभार दिलाने के मांग पर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने जमकर सरपंच सहित जन प्रतिनिधि ने हंगामा मचाया,