सूरजपुर। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देश और संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार जिले में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की गई। इस विशेष अभियान का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े, संस्था प्रभारी मीना सोनी एवं डॉ. ऋचा जैन द्वारा किया गया।
कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. डी. पैंकरा के मार्गदर्शन में चल रहा यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में संचालित होगा।
अभियान में होंगे स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श
इस अभियान के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया और सिकल सेल रोग की जांच, टीकाकरण एवं पोषण संबंधी परामर्श दिया जाएगा। साथ ही गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और मुख कैंसर की जांच एवं जानकारी प्रदान की जाएगी। संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के तहत टीबी और कुष्ठ रोग की जांच भी की जाएगी।
गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर उन्हें परामर्श और सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा योग एवं आयुष सेवाएं डॉ. मुकेश गुप्ता द्वारा दी गईं।
महिलाओं का नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण
अभियान के तहत 160 मरीजों एवं मितानिनों का बीपी और शुगर जांच किया गया। नेत्र सहायक अधिकारी मारुति नंदन चक्रधारी द्वारा 55 महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 6 महिलाओं को निःशुल्क चश्मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े के हाथों वितरित किए गए।
कार्यक्रम में रहा सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी मीना सोनी, डॉ. ऋचा जैन, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश गुप्ता, लैब टेक्नोलॉजिस्ट यशवंत थवाईत, फार्मासिस्ट प्रियंका घोष, मनीष दीपक साहू, स्टाफ नर्स सुमेश्वरी रजवाड़े, अन्नू चक्रधारी, निलेश साहू, विजय राय, मोहर लाल, आरती झरिया एवं बसदेई सेक्टर की समस्त मितानिनों का विशेष योगदान रहा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि घर की नारी स्वस्थ रहेगी तभी परिवार सशक्त होगा और सशक्त परिवार से ही सुदृढ़ समाज व राष्ट्र का निर्माण संभव है।