---Advertisement---

नशे के विरुद्ध मंदिर हसौद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी में एक महिला सहित कुल 02 तस्कर गिरफ्तार

Follow Us

जांजगीर चांपा ।। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निजात अभियान अंतर्गत नशे के विरूद्ध सभी थानों एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है।

इसी कड़ी में एक चारपहिये में गांजा महासमुंद से रायपुर की ओर लाए जाने की सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंदिर हसौद थाने के सामने मुख्य मार्ग में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया और संदिग्ध वाहन को रोककर पूछताछ की गई।

वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में से 50 किलो 300 ग्राम गांजा पाया गया। गांजे सहित तस्करी में प्रयुक्त प्रयुक्त कार (जुमला कीमती लगभग 15,50,000 रूपये) जब्त की गई और वाहन सवार कबीर नगर रायपुर निवासी सतीश अग्रवाल एवं कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया।

 

पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा ओडिशा से लाना बताया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 566/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Related News

Leave a Comment