---Advertisement---

पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, सूरजपुर जनपद के दो पंचायत सचिव तत्काल निलंबित

Follow Us

सूरजपुर। प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर सूरजपुर जिला पंचायत प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला पंचायत सूरजपुर में 26 सितम्बर 2025 को आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति और पूर्णता की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना (वित्तीय वर्ष 2024-25) के तहत लक्ष्यों की धीमी प्रगति को लेकर गंभीर आपत्ति जताई गई।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में स्वीकृत 180 आवासों में से केवल 28 ही पूर्ण हो पाए हैं। वहीं ग्राम पंचायत बेलटीकरी में 210 आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 70 ही पूरे हो सके। शेष आवासों के निर्माण में निरंतर लापरवाही बरती जा रही थी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिम्मेदार पंचायत सचिवों द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते निर्माण कार्यों में गंभीर देरी हुई। नियमों के अनुसार यह कर्तव्यहीनता की श्रेणी में आने के कारण पंचायत सचिव रामकुमार सिंह (ग्राम पंचायत कल्याणपुर) और पंचायत सचिव संतोष विश्वकर्मा (ग्राम पंचायत बेलटिकरी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान दोनों पंचायत सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत सूरजपुर निर्धारित किया गया है और उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता मिलेगी।

प्रशासन ने साफ किया है कि योजनाओं में ढिलाई बरतने वालों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पीएम आवास निर्माण में लापरवाही, सूरजपुर जनपद के दो पंचायत सचिव तत्काल निलंबितपीएम आवास निर्माण में लापरवाही, सूरजपुर जनपद के दो पंचायत सचिव तत्काल निलंबित

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment