भैयाथान/सूरजपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बंजा में दिनांक 26 सितंबर 2025, शुक्रवार को एक दिवसीय करमा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 24 करमा दलों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 22 दलों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। करमा गीतों और नृत्यों से पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में 7 हजार की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने परंपरागत लोक संस्कृति का आनंद उठाया।

प्रतियोगिता में निर्णायकों के मूल्यांकन अनुसार कोरिया जिले के ग्राम लटमा के आदिवासी करमा दल ने 88 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं सूरजपुर जिले के अर्जुनपुर आदिवासी करमा दल ने 85 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरा स्थान सूरजपुर जिले के सती करमा दल गंगोटी (79 अंक), चौथा स्थान जय महादेव करमा दल पंडरीपानी (78.5 अंक) और पांचवां स्थान कोरिया जिले के ग्राम सारा के जगदम्बा करमा दल (76.5 अंक) को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य भैयाथान श्री अखिलेश प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ के पति श्री ठाकुर प्रसाद रजवाड़े, अ.ज.जा. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री सत्यनारायण सिंह, जनपद सदस्य श्री ओमप्रकाश पैकरा, आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पैकरा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्रीमती नेहा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भैयाथान श्री सुनील साहू, विनय पावले और सीताराम भास्कर उपस्थित रहे।

करमा प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक श्री रूपनारायण कुशवाहा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया और आयोजन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथियों ने इस सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का आह्वान किया।

















