सूरजपुर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज मंगल भवन सूरजपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी श्री विजेंद्र पाटले के मार्गदर्शन में लगभग 400 लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
मतदाता जागरूकता पर विशेष बल
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है और जागरूक मतदाता ही अच्छे शासन की आधारशिला होते हैं।
वृद्धजनों व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता
इस मौके पर वृद्धजन, जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान का संकल्प लिया।
स्वीप कार्यक्रम की भूमिका
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले में जागरूकता अभियान के जरिए नागरिकों को मतदान की महत्ता समझाई जा रही है, ताकि आने वाले चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

















