---Advertisement---

दिमाग का खेल, दिमाग की बाजी — सूरजपुर में पहली बार संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Follow Us

सूरजपुर। “दिमाग का खेल, दिमाग की बाजी — जो लगाएगा दिमाग, वही जीतेगा बाजी।” इसी संदेश के साथ सूरजपुर जिले में इतिहास रचते हुए पहली बार संभाग स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन साधुराम स्कूल में किया गया। यह प्रतियोगिता शतरंज संघ के तत्वावधान में सांसद ट्रॉफी के नाम से आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह है कि इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई — पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग प्रतिभागियों तक ने भाग लेकर खेल के प्रति अपना उत्साह दिखाया। कुल 147 प्रतिभागी इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

शतरंज संघ के सदस्यों और साधुराम स्कूल के संचालक ने बताया कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल का आयोजन सरगुजा संभाग में पहली बार होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह खेल बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास करता है, वहीं बड़ों को मन को एकाग्र करने की प्रेरणा देता है।

आज के प्रतिस्पर्धी दौर में शतरंज जैसा खेल मानसिक एकाग्रता और निर्णय क्षमता को बढ़ाने में अत्यंत सहायक है। इस प्रतियोगिता से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि सूरजपुर जिला खेल गतिविधियों में एक नई पहचान भी बनाएगा।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment