---Advertisement---

नाबालिग चोरों ने उड़ाए लैपटॉप और मोबाइल, फरार आरोपी हुआ आज गिरफ्तार, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Follow Us

थाना चरचा पुलिस की तत्परता से चोरी का मामला सुलझा, एक आरोपी एवं दो विधि-विरुद्ध बालक गिरफ्तार

कोरिया। थाना चरचा, जिला कोरिया अंतर्गत अपराध क्रमांक 163/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध चोरी के मामले का थाना चरचा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दो विधि-विरुद्ध बालकों एवं एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 22 अगस्त 2025 को प्रार्थी श्री अमित कुमार चखियार, पिता स्व. अजीत कुमार चखियार, उम्र 37 वर्ष, निवासी स्टाफ कॉलोनी चरचा ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह चरचा ईस्ट कटगौड़ी ब्लॉक में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है। दिनांक 01 अगस्त 2025 को वह अपने पैतृक निवास अम्बिकापुर गया हुआ था। इस दौरान उसके क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

रिपोर्टकर्ता की नौकरानी द्वारा सूचना देने पर वह घर लौटे और देखा कि सामने का जालीदार दरवाज़ा टूटा हुआ था, आलमारी खोलने का प्रयास किया गया था तथा घर से कई कीमती सामान चोरी हो गए थे। जांच में पाया गया कि घर से तीन लैपटॉप (डेल, एलजी, एसर कंपनी के), चार मोबाइल (सैमसंग और नोकिया), चार्जर, सूखे मेवे, चांदी का सिक्का, गहने और अन्य सामान कुल मूल्य लगभग ₹1,24,000 चोरी हुए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चरचा पुलिस ने तत्परता से विवेचना आरंभ की। संदेह के आधार पर पूछताछ के दौरान आरोपी बबन कुमार बसोर आ. लालमन बसोर उम्र 18 वर्ष निवासी केटीसी कॉलोनी चरचा ने अपना अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर एक नोकिया मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपने साथी दो विधि विरुद्ध बालको निवासी स्टाफ कॉलोनी चरचा के साथ चोरी करने की बात स्वीकारी, जिन्हे पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों विधि-विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल, हार और दो बैग बरामद किए गए।

इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी) श्री राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री प्रमोद पांडे एवं थाना चरचा के टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related News

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment