---Advertisement---

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना से जुड़ेंगे ग्रामीण अंचल, अब गांवों तक पहुंचेगी यातायात सुविधा

Follow Us

जिले मे 03 बसों से की गई है शुरुवात

परिवहन विभाग ने जारी किया रूट चार्ट व समय-सारणी

सूरजपुर। जिले के ग्रामीण अंचलों को जिला मुख्यालय से जोड़ने और आम नागरिकों को सुलभ व सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ जिले में शनिवार 04 अक्टूबर को किया गया है। जिसके तहत जिला सूरजपुर में 03 यात्री वाहन / बस का संचालन प्रारंभ किया गया है।जिला परिवहन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके संचालित मार्ग एवं समय की जानकारी निम्नानुसार है:-

(1) बस क्रमांक-CG14MR 2295

संचालित मार्ग सूरजपुर (09.01 बजे प्रस्थान ) से प्रतापपुर ( 12.25 बजे पहुंच) व्हाया विश्रामपुर, कसलगिरी, लटोरी, बृजनगर, कल्याणुर, अखोरकला एवं वापसी फेरे प्रतापपुर से छूट समय 14.25 बजे एवं सूरजपुर पहुंच समय 17.55 बजे में संचालित है।

(2) बस क्रमांक–CG 15AB 0263

मार्ग घूईडीह (08.20 प्रस्थान) से ओड़गी (10.10 बजे पहुंच) व्हाया छतरंग, खरहीजोर, कैलाशनगर, बांक एवं प्रथम वापसी फेरे में ओड़गी से 11.00 बजे छूट एवं घूईडीह 13.20 बजे पहुंच है। दूसरे फेरे में पुन: घूईडीह से छूट समय 14.00 बजे तथा ओड़गी पहुंच समय 16.10 एवं द्वितीय वापसी फेरे में ओड़गी से छूट समय 17.10 एवं घूईडीह पहुंच 18.50 बजे। इस प्रकार दो वापसी फेरे में संचालित किया जा रहा है।

(3) बस क्रमांक-CG 15 AB 0280

मार्ग बैकुंठपुर(छूट 08.10 बजे) से सूरजपुर (पहुंच 10.10 बजे) व्हाया छिंदिया, मांजा, पोड़ी, देवनगर, चंपकनगर, चंदरपुर ।

प्रथम वापसी फेरे में सूरजपुर छूट समय 10.50 बजे, बैकुंठपुर पहुंच 12.45 बजे है।

दूसरे फेरे में बैकुठपुर छूट 15.00 बजे, सूरजपुर पहुंच 16.40 बजे।

दूसरे वापसी फेरे में सूरजपुर छूट समय 17.00 बजे एवं बैकुंठपुर पहुंच समय 19.00 बजे है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण बसों का संचालन प्रतिदिन निर्धारित समय पर जन सुविधा हेतु किया जा रहा है।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment