---Advertisement---

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर श्री व्यास ने किया ध्वजारोहण

Follow Us

सूरजपुर ।। 15 अगस्त 2024 ।। आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें हर अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की पावन स्मृति और बलिदान को याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के अथक प्रयासों से मिली यह स्वतंत्रता अमूल्य है।

IMG 20240815 WA0072

उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमको हमेशा मन में देशभक्ति की भावना रखते हुए राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से कहा कि हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए कि जिले के रहने वाले सिपाही जो अपने घर से दूर सरहद की रक्षा में तैनात हैं उनके कार्यों को प्राथमिकता दें। सड़क, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का विकास ,जमीन विवाद प्रकरण जैसी समस्याओं के साथ उनके गृह क्षेत्रों की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि वे विकट परिस्थितियों में देश की सेवा में संलग्न है। ऐसे परिस्थितियों में उनके परिवार की देखभाल जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है।

IMG 20240815 WA0073

कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि जिले का कार्यभार जिला के समस्त अधिकारियों पर है। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम सब मिलकर जिले के सभी वर्ग के लोगों को सेवा प्रदान करें। जिला प्रशासन का संकल्प होना चाहिए कि हम ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य संपन्न करें और देश को गरीबी, भुखमरी, निरक्षरता जैसी तमाम दुष्चक्रों से स्वतंत्र करवाने का प्रयास करते रहें।

IMG 20240815 WA0075

कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य, कवितापाठ की प्रस्तुति भी दी गई।

इस अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं उनके परिजन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisement  IMG 20240813 162400

 

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment