सूरजपुर ।। स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगौटी में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत गंगौटी ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण किया, इस दौरान स्थानीय जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू राजू गुप्ता, एसएमडीसी अध्यक्ष सौरभ साहू , बिरेंद्र साहू सहित शिक्षक और छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद स्कूल के मंच पर छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम किए और पूरा माहौल देश भक्ति की भावना से भर दिया। बच्चों ने वीर शहीदों के किरदार में आकर मानों उनको सजीव कर दिया हो। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य श्री मोमिन रजा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया। स्कूल प्राचार्य श्री मोमिन रजा ने छात्रों को वर्तमान में आजादी के महत्व को समझाया है। साथ ही बताया कि शिक्षा ही एक व्यक्ति को इस लायक बनाती है कि वह अपने देश के लिए किसी न किसी क्षेत्र में योगदान कर सके।
कार्यक्रम में अतिथियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया एवं अपने स्कूल में छात्र-छात्राओं का आजादी का वर्तमान समय में महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य मोमिन रजा, व्याख्याता सुरेश मानिकपुरी, समीक्षा गुप्ता, अरुण तिर्की, प्रीति घोषाल, जूही साहू, संजय साहू, रवि साहू, ज्ञान साय विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Advertisement