---Advertisement---

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के प्रतिभावान छात्रों को किया टैबलेट (आईपैड) वितरण

Follow Us

राजेन्द्र पासवान 

सूरजपुर ।। भटगांव विधानसभा की विधायक व छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने विगत सत्र में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सूरजपुर जिले के प्रवीण्य सूची में प्रथम पांच- पांच छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया! मंत्री राजवाड़े ने बताया कि वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है आज इंटरनेट पर कई सारी शिक्षाप्रद सामग्री मौजूद है इंटरनेट के जरिए शिक्षा प्राप्त करने में यह टैबलेट (आईपैड) आपके लिए बहु उपयोगी साबित होगा।

मंत्री राजवाड़े की इस कदम से छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन

केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने परीक्षा से पूर्व ही जिले के 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को यह कहा था की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप उनके ओर से पुरस्कार का वितरण किया जाएगा ,अपने कहे अनुसार आज मंत्री राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले 5 एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले पांच विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया। मंत्री जी ने कहा कि टैबलेट मिलने से विद्यार्थी इंटरनेट के दुनिया से आसानी से जुड़ सकेंगे और वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।

प्रतिभावान छात्रों के लिए हर संभव मदद करूंगी

मंत्री राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि ऐसे विद्यार्थी जो प्रतिभावान है किंतु गरीबों के अभाव में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में दिक्कतें आ रही है उनका वह हर संभव मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी ।

इन्हें मिला मंत्री के तरफ से पुरस्कार

टैबलेट (आईपैड) प्राप्त करने वालों में दसवीं के विद्यार्थियों में निकिता वर्मा,आकाश कुमार साहू, आरसी जायसवाल, अभिषेक साहू ,माही साहू एवं 12वीं के विद्यार्थियों में नीरज शर्मा ,अमन साहू ,आसिफ खान, स्वाति राजवाड़े रुद्र सोनी को प्रोत्साहन स्वरूप टैबलेट प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त कर छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए और उन्होंने मंत्री जी का धन्यवाद किया।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment