राज्य ब्यूरो प्रमुख छत्तीसगढ़ – गुलाब सिंह
रायपुर ।। रायपुर के खमतराई थाने में दर्ज चोरी की रिपोर्ट पर एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट और खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। जांच में गुढ़ियारी निवासी किशन जांगडे को हिरासत में लिया गया, जिसने अपने साथी गौरव बन्दे, अभिजीत उर्फ बबलू जांगडे, आशीष बन्दे और आकाश उर्फ लल्ला बन्दे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकारा। आरोपियों ने कुल 09 सूने मकानों में चोरी करने तथा बिलासपुर से एक्टिवा वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की। 02 आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, 02 मोबाइल फोन, एक्टीवा और पल्सर वाहन शामिल है। आरोपियों के विरूद्व रायपुर के खमतराई थाने में 07, डी.डी. नगर थाने में 01 और बिलासपुर के सरकण्डा थाने में 01 अपराध दर्ज है।