---Advertisement---

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लांजित, रैसरा और सम्बलपुर में जलाशय जीर्णोद्धार कार्य का किया भूमिपूजन

Follow Us

सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज ग्राम लांजित में जलाशय जिर्णोधार के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। जहां उन्होंने लांजीत जलाशय के जीर्णोद्धार कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की खुशहाली और सिंचाई संसाधनों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। लांजीत जलाशय का जीर्णोद्धार क्षेत्र के किसानों को स्थाई जल उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और कृषि उत्पादन को नई गति देगा।
सन् 1986 ई. में निर्मित यह जलाशय लगभग 39 वर्ष पुराना है। यह जलाशय लंबे समय से क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल के लिए सिंचाई सुविधा प्रदान करता रहा है। बांध की कुल लंबाई 435 मीटर है तथा इसकी जल भराव क्षमता 24.95 मिलियन क्यूबिक फीट है। जलाशय से 2 नहर निकलती है, बाई नहर 1650 मीटर तथा दाईं नहर 3390 मीटर लंबी है,जीर्णोद्धार कार्य से जलाशय अपनी रूपांकित सिंचाई क्षमता 240 हैक्टेयर को प्राप्त कर लेगी, जिससे अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।प्रदेश सरकार द्वारा इस जलाशय के जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य हेतु 258.55 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, जल संसाधन एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उन्होंने आज ग्राम रैसरा व ग्राम सम्बलपुर (सेमरा) में भी जलाशय जिर्णोधार के भूमिपूजन कार्यक्रम और भैयाथान में जीवनदीप समिति की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment