---Advertisement---

धान खरीदी के पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

Follow Us

सूरजपुर।  खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन दिनांक 15 नवम्बर से किया जाना है। जिसके संबंध में धान खरीदी की निगरानी, नियंत्रण, बारदाना व्यवस्था एवं व्यवस्थित खरीदी हेतु जिले के समस्त 54 धान उपार्जन केद्रों के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस के लिए आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में समस्त धान उपार्जन केद्रों के नोडल अधिकारी, खरीदी प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को धान उपार्जन की आरंभिक तैयारी के संबंध में विस्तृत प्रषिक्षण दिया गया। धान उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को पात्र किसानों से निर्धारित गुणवत्ता (FAQ) का धान उपार्जन करने, बोरे की मानक स्टेकिंग करने, कोचिंये एवं बिचौलिओं के द्वारा धान खपाने से रोक लगाये जाने तथा नियमित भौतिक सत्यापन एप्प के माध्यम से धान के स्टॉक का वेरिफिकेशन करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में गिरदावरी हेतु आबंटित खसरे के निरीक्षण भौतिक सत्यापन एप्प के माध्यम से किए जाने के निर्देश दिए गए। सभी नोडल अधिकारियों को आबंटित उपार्जन केद्रों का निरीक्षण 28 अक्टूबर तक कर 33 बिंदुओं के चेक लिस्ट के आधार पर की गई तैयारी की जानकारी चेक लिस्ट तथा भौतिक सत्यापन एप्प के माध्यम से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उपार्जन केंद्र प्रभारी तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को समितिवार एग्रीस्टैक पंजीयन में /व्यक्तिगत जानकारी अप्राप्त किसानों तथा कैरी फॉरवर्ड नहीं किए गए किसानों के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया गया। समिति में धान उपार्जन के नवीन समिति सॉफ्टवेयर, टोकन तुंहर हाथ एप्प तथा सतर्क एप्प के बारे में जानकारी दिया गया। टोकन तुंहर हाथ एप्प के माध्यम से किसान अपना टोकन स्वयं ही जारी कर सकते हैं। जिसमें किसान को अपना किसान कोड दर्ज करना होगा तथा पंजीयन हेतु उनके आधार से संबद्व मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिससे वह एप्प पर पंजीयन करके अपनी सुविधा अनुसार टोकन जारी कर सकते हैं। अगर किन्ही किसानों के द्वारा एक से अधिक गांव में धान का खेती किया गया है तो उनको टोकन जारी करने के दौरान अलग-अलग गांव का नाम चुनकर टोकन जारी करने का विकल्प चयन करना होगा। यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके साथ ही राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भी एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का गठन अपर कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में किया गया है। जिनके द्वारा खरीदी के दौरान धान के रीसाइकलिंग रोकने, कोचिये/बिचौलियों के द्वारा धान खपाने से रोकने तथा धान के उठाव एवं परिवहन की निगरानी रखने के लिए राज्य स्तरीय एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के समन्वय में काम करेगें। जिला एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा शिकायत या संग्दिध गतिविधि पाये जाने पर तहसील स्तरीय जांच दल को निराकरण हेतु शिकायत की जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा। जो संवेदनशील केद्रों में 48 घंटे के भीतर समस्या का निराकरण कर सतर्क एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निराकरण अपलोड करेंगे जिसकी निगरानी राज्य स्तरीय एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के द्वारा किया जावेगा। उपार्जन केन्द्र प्रभारीयों को धान खरीदी के आरंभिक तैयारी हेतु 35 बिंदुओं के आधार पर उपार्जन केंद्र में समस्त तैयारी पूर्ण कराने का निर्देष दिया गया जिसका सत्यापन जिला नोडल अधिकाारी द्वारा 28.10.2025 तक किया जायेगा। नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा अवगत कराया गया कि उपार्जन केंद्रों के नमी मापक यंत्र का सत्यापन तथा तौल कांटे का सत्यापन पूर्ण किया जा चुका हैं। कलेक्टर के द्वारा समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारीयों को सख्त हिदायत दिया गया है कि केवल पात्र किसानें से ही उचित गुणवत्ता का धान खरीदा जावें तथा कोचियें/बिचौलिओं द्वारा धान या पुराना धान ना खपाया जावें। इसके साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों में किसानों के विश्राम हेतु किसान कुटीर में पेय जल, पंखा, फस्ट ऐड बाक्स, टेलिविजन एवं शैचालय की उचित व्यवस्था अनिवार्यतः सुनिष्चित कराने के निर्देश दिये गये है। उपार्जन केन्द्र में मानक स्टेकिंग कराने तथा धान खरीदी अवधि, निगरानी समिति, विभागीय टोल फ्री नम्बर 18002333663, समर्थन मूल्य, ट्रस्टेड पर्सन तथा उपार्जन केन्द्र के कर्मचारियों का नाम एवं कार्य आबंटन की जानकारी सहज दृष्य स्थान पर प्रदर्शित कराने का निर्देष भी दिया गया। अंतर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में धान के अवैध आवक को रोकने के लिए 03 चेक पोस्ट भी स्थापित किया गया है। जो नवाटोला बैरियर, चौपता पुल तथा रेवटी में स्थापित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम श्रीमती ललिता भगत, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment