40 खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर
बिश्रामपुर के बंगाली क्लब में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
सूरजपुर/ बिश्रामपुर – सूरजपुर जिला जूडो संघ द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोयलांचल बिश्रामपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आत्मरक्षा के इस कौशल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह मौजूद रहे। जिला स्तरीय ओपन जूडो प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि इसमें बिश्रामपुर क्षेत्र के साथ साथ चिरमिरी क्षेत्र के खिलाड़ी शामिल हुए।
प्रतियोगिता के दौरान अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि अपने आप को शशक्त बनाने और आगे बढ़ने के लिए जूडो का खेल बहुत जरूरी है। इसी क्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव एवं उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान ने जूडो संघ की मांग पर आने वाले समय में जूडो भवन की व्यवस्था का भरोसा दिलाया। पंचायत प्रतिनिधियों के आश्वासन के जूडो संघ के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। मुकाबले के सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह चौहान, जूडो संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, उपाध्यध्क्ष मो. अयान, आफताब आलम, लखन कुर्रे, संतोष मिश्रा, पोरस सिन्हा, श्याम घोषाल, राजेन्द्र प्रसाद, अमरपाल मिश्रा, जूडो कोच सीमा सिंह , अमन कश्यप, खेल शिक्षक पी. के. वैद्य, चित्रा मिश्रा, एवं निर्णायक के रूप में जैद खान, अभिषेक सिंह, कामाक्षी सिंह , तनवीर सिंह, अमन नायक, अनीश जायसवाल एवं श्रीमती रोमा सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।

















