---Advertisement---

रक्षाबंधन के लिए सजने लगी हैं दुकानें…. दूर-दराज तक राखी भेजने के लिए हो रही खरीदारी

Follow Us

सूरजपुर – बहनों के अटूट संबंधों का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के लिए बाजार में राखियों की दुकानें सज चुकी है। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार को है। वहीं रंग-बिरंगी राखियों से बाजार गुलजार होने लगा है। यहां राखियों की खरीदारी तेज हो गई है। बाजार में 5 रुपए से लेकर 600 रुपए तक की राखी उपलब्ध है। पुराना बस स्टैण्ड और गोल सुभाष चौक सहित अन्य स्थानों में दुकान सजने लगी है।

IMG 20240817 WA0064

मांग पर विशेष राखियां भी उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों के लिए भीम, लाइट जलने वाली घड़ीनुमा राखियां उपलब्ध है, वहीं बड़ों के लिए रेशमी, डोरी वाली, डायमंड फैशनेबल राखियां ज्यादा पसंद की जा रही है। बाजार में राखी के साथ अक्षत और लाल टीका भी पैकिग में मिल रहे है। डाक से भेजने के लिए ये राखियां ज्यादा पसंद की जा रही है।
।दूर-दराज भेजने के लिए राखियों की हो रही खरीददारी भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियां खरीदने और भेजने की तैयारियां हो रही है। डाक विभाग और कोरियर कंपनियां निर्धारित तिथि पर राखी भेजने के लिए योजनाएं चला रही है। विशेष लिफाफे तैयार किए हैं, जिनकी मांग भी है। यह लिफाफा पानी से भी बचाव करता है, जिसमें राखी सही समय पर सुरक्षित पहुंचाने का दावा भी किया जा रहा है।

ऑनलाइन खरीदी से व्यापार में थोड़ा असर पड रही है।

इस संबंध में राखी व्यापारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन खरीदी से व्यापार में थोड़ा फर्क पड़ा है ,परंतु उम्मीद है कि रविवार से राखी खरीदी में वृद्धि होगी ।

Related News

सूरजपुर की ताजा खबरे

Leave a Comment