---Advertisement---

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, 32 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर

Follow Us

कोरिया (बैकुंठपुर)। कोरिया पुलिस ने ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और ठगी के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हरियाणा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए 72 वर्षीय बुजुर्ग को अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और तीन दिनों में 32 लाख रुपए ठग लिए थे।

जानकारी के अनुसार, थाना बैकुंठपुर क्षेत्र के जूनापारा निवासी बिजेंद्र कुमार यादव (72 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 मई 2023 की रात करीब 8 बजे उनके मोबाइल नंबर 9977677183 पर एक व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल उठाते ही स्क्रीन पर एक युवती ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। यह देखकर पीड़ित ने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर नंबर डिलीट कर दिया।

थोड़ी देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर उसी युवती की गंदी तस्वीरें और वीडियो भेजे गए तथा धमकी दी गई कि यदि 50,000 रुपये नहीं भेजे तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। डर और बदनामी के भय से पीड़ित ने पहले कुछ रकम भेजी, इसके बाद ठगों ने लगातार डराते हुए 22 से 24 मई 2023 के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल 32 लाख रुपये ठग लिए।

इस घटना पर थाना बैकुंठपुर में धारा 388, 420, 120 (B) भादवि एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने पहले दो आरोपियों किशन कुमार उर्फ कृष्ण कुमार और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायालय ने 3-3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।

आगे की विवेचना में पता चला कि घटना में दो अन्य आरोपी भी शामिल थे, जो पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर दोनों आरोपियों का पता लगाकर हरियाणा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं —

1️⃣ अक्षय कुमार पिता प्रवीण कुमार, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 09, धोबीघाट, थाना बावल, जिला रेवाड़ी, हरियाणा।

2️⃣ लोकेश कुमार पिता राजेन्द्र प्रसाद, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08, बागवाला मोहल्ला, थाना बावल, जिला रेवाड़ी, हरियाणा।

पुलिस ने बताया कि ठगी की रकम में से 12 लाख और 4 लाख रुपए इन आरोपियों के खातों में ट्रांसफर हुए थे। आरोपियों से खाता खोलने में उपयोग किए गए मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्य उनके मेमोरण्डम के आधार पर जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री रवि कुमार कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजेश कुमार साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक बिपिन कुमार लकड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय एवं आरक्षक दिनेश उइके का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात वीडियो कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न दें, और ऐसी किसी घटना के मामले में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करें।

Related News

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment