अंबिकापुर – आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर की अध्यक्षता में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन संबंधी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरगुजा संभाग के समस्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में संभाग आयुक्त द्वारा सभी जिलों में समाजशास्त्र की एवं निजी अस्पतालों को क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय से आवश्यक वेद पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त जिले में संचालित समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाएं एवं निजी संस्थाओं को जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम को पालन करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया।
सभी स्वास्थ्य संस्थाएं सीडब्ल्यूएटीएफ से अनुबंध करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया तथा पंजीयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से आयुक्त सरगुजा संभाग डॉ नरेंद्र कुमार दुग्गा संभागीय संयुक्त संचालक डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला उपायुक्त आर के खूंटे उपायुक्त श्रीमती शारदा अग्रवाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरगुजा डॉक्टर पुष्पेंद्र राम जिला कार्यक्रम प्रबंधक जशपुर राजीव रंजन मिश्रा एवं क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यालय के प्रतिनिधि तथा बायोमेडिकल वेस्ट डायरेक्टर विपिन मलिक डीएम टेक्नो सॉफ्ट एवं संभाग के शेष जिलों व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।























