सूरजपुर ।। 21 अगस्त 2024 ।। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा आज विकासखंड ओड़गी के सेक्टर बिहारपुर के सुदूरवर्ती एवं दुरॉचल क्षेत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर महुली नव निर्माणाधीन उप स्वास्थय केंद्र महुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर उमझर,पोषण पुनर्वास केंद्र NRC बिहारपुर CHC बिहारपुर समीक्षा बैठक PHC मोहरसोप आयुष्मान आरोग्य मंदिर बॉक का सघन निरीक्षण किये गए जिसमें स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं को बेहतर किये जाने हेतु अनेकानेक दिशा निर्देश दिये गए। जिसमें अस्पताल की बेहतर साफ सफाई व्यवस्था,
दवाइयों की उपलब्धता सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मानक के अनुसार,
संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत, घर प्रसव ऑडिट , HRP की अधतन लाइन लिस्टिंग/EDD वार्षिक कलेंडर तैयार करना, NRC में शत प्रतिशत कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जाना, आयुष्मान कॉर्ड ब्लॉकिंग शत प्रतिशत किया जाना, छुटे हुए हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कॉर्ड बनाये जाना, शत प्रतिशत टिकाकरण किया जाना व अन्य सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे मे आवश्यक दिशा निर्देश शामिल थे।