---Advertisement---

साइबर ठगी के विरुद्ध रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 75 लाख ठगी करने वाले 14 आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Follow Us

रायगढ़ ।। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक बड़े साइबर ठगी मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी में संलिप्त एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलरशिप के नाम पर प्रार्थी से ठगी करने के अपराध में थाना खरसिया में अज्ञात मोबाइल धारकों के विरूद्ध अप.क्र. 467/2024 धारा 318, 61(2)(a) पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर टीम ने बिहार के कई स्थानों पर छापेमारी की और आरोपियों से संबंधित बैंक खाते, मोबाइल नंबर्स और बैंक सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

जांच पर सावन कुमार, कुमार विद्यानंद, मिंकू कुमार, विकास कुमार, नयन पांडे उर्फ प्रदुमन, पवन कुमार, सतीश कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार, अनिल कुमार शर्मा, पिन्टू कुमार पांडे, आरती कुमारी, पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर ठगी के लिए इस्तेमाल 40 मोबाइल, 49 ATM, बैंक पासबुक और नकदी रूपये बरामद किए।

Related News

Leave a Comment