---Advertisement---

होमवर्क नहीं किया तो मासूम को पेड़ से लटकाया! निजी स्कूल की तालिबानी करतूत वायरल

Follow Us

होमवर्क न करने पर बच्चे को मिली तालिबानी सजा

रस्सी से बांधकर बच्चे को पेड़ से लटकाया गया

सूरजपुर – जिले के रामानुजनगर विकासखंड से शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक निजी स्कूल में मासूम को घण्टों शिक्षिकाओं ने इसलिए पेड़ से लटका कर तालिबानी सजा दी क्योंकि उसने अपना होमवर्क नहीं किया था।

दरअसल मामला ब्लॉक रामानुजनगर स्थित ग्राम नारायणपुर के हंसवाहिनी विद्या मंदिर का है जहां एक मासूम जो नर्सरी क्लास में पढ़ता है उसने होमवर्क नही किया था। यह बात कार्यरत शिक्षिकाओं को नागवार गुजरी , और इस बात से नाराज स्कूल शिक्षिकाओं ने मासूम को रस्सी के सहारे एक पेड़ से घण्टों लटकाए रखा।

जिस वक्त बच्चे को पेड़ से लटकाया गया था उस वक्त एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया इसके बाद पूरे जिले में इस घटना की खबर आग की तरफ फैल गई l वहीं ग्रामीणों का गुस्सा स्कूल पर फूट पड़ा और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विद्यालय प्रबंधन सहित शिक्षा विभाग को लेकर तरह तरह की बातें करने लगे और खूब शोर मचाना शुरू कर दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई और उनके द्वारा जांच प्रतिवेदन उच्च अधिकारी को भेजने बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालक द्वारा बच्चे को दी सजा को मामूली बताई जा रही है जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।

पत्रकारों के सवाल पर संचालक ने कहा कि बच्चा पढ़ता नहीं था और उसको डराने के लिए ऐसा किया गया है। अब सवाल यह उठता है कि शिक्षा अधिकार कानून में तहत नौनिहालों को क्या इस तरह की तालिबानी सजा देना जायज है ?

बरहाल इस तरह के मामले सामने आना कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग को कटघरे में खड़ा करता है। और तो और ऐसे मामलों को लेकर जानकारों का कहना है कि इस तरह की संस्थाओं के मान्यता को लेकर सभी मानकों पर गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। आने वाले समय में शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों पर क्या करवाई करती यह तो देखने वाली बात होगी।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment