---Advertisement---

जेडीएस कर्मचारियों की पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ ने विधायक भूलन सिंह मरावी को सौंपा ज्ञापन

Follow Us

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ संघ, जिला सूरजपुर द्वारा शनिवार 30 नवंबर 2025 को प्रेमनगर विधानसभा के विधायक माननीय भूलन सिंह मरावी को जेडीएस कर्मचारियों की पाँच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सबसे सक्रिय और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी होने के बावजूद जेडीएस और डीएमएफ कर्मचारियों की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।

जेडीएस कर्मचारियों की मुख्य पाँच मांगें

1. नियुक्ति आदेश एवं अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाए

संघ ने आरोप लगाया कि सीएमएचओ कार्यालय से कर्मचारियों को अब तक नियुक्ति आदेश एवं अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे कई सेवाओं और प्रक्रियाओं में समस्या उत्पन्न हो रही है।

2. वेतन वृद्धि की मांग

कर्मचारियों ने बताया कि उनकी मजदूरी बेहद कम है, जबकि उनसे विभागीय कार्यक्रमों में भारी कार्यभार लिया जाता है।

3. समान कार्य के लिए समान वेतन

संघ ने कहा कि कई स्वास्थ्य संस्थानों में जेडीएस कर्मचारी स्थायी कर्मचारियों के समान कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें समान वेतन नहीं दिया जाता।

4. सरकार के चुनावी वादों के अनुसार नियमितीकरण

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण का वादा किया था, इसलिए इसे शीघ्र पूरा किया जाए।

5. फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएँ

स्वास्थ्य सर्वेक्षण, टीकाकरण व अन्य कार्यक्रमों में लगातार फील्ड कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए यात्रा, भत्ता एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग भी रखी गई।

निलेश कुमार साहू ने कहा—”मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन”

जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू ने कहा कि जेडीएस एवं डीएमएफ कर्मी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं।

फिर भी इन्हीं कर्मचारियों को कम वेतन और असमान व्यवहार का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने स्पष्ट कहा—

“अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं होती हैं तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”

ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष निलेश कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जेडीएस कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment