सूरजपुर- संयुक्त जिला कार्यालय में हुए हंगामा और गेट तोड़फोड़ की घटना को लेकर जिले की छात्र राजनीति में उबाल आ गया है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू ने इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता कथित रूप से प्रदर्शन के नाम पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में घुस गए थे। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने की यह घटना प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “भाजपा का छात्र संगठन ABVP यह तक नहीं जानता कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कैसे किया जाता है। इस प्रकार का उग्र व्यवहार न केवल गलत है बल्कि आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद उसके छात्र संगठन को अपनी मांगों के लिए इस तरह के उत्पाद और हिंसक प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
साहू ने यह भी बताया कि यद्यपि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन सिर्फ एफआईआर दर्ज करना पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मांग की कि “जो लोग सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ करते हैं, उन पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।”
घटना के बाद प्रशासन भी सतर्क है और आगे की जांच जारी है। जिले में छात्र संगठनों के बीच बढ़ते तनाव ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है।

















