सौम्य केसरी को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान
रायपुर में भारत – दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय मैच हेतु नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन
सूरजपुर – जिले की एकमात्र टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी बिश्रामपुर इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में है।
दअरसल बिश्रामपुर निवासी व्याख्याता उग्रसेन केशरी के ज्येष्ठ पुत्र सौम्य केशरी का चयन भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप में किया गया है। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज सौम्य केशरी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए अभी अंडर 23 छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के स्टेट कैंप में शामिल हो चुके हैं।
बता दें कि सौम्य केशरी इससे पहले इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी नेट बॉलर के रूप में सेवा दे चुके हैं।
गौरतलब है कि सौम्य केशरी रायपुर स्थित परसदा क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को बॉलिंग करते नजर आएंगे। प्रदेश में क्रिकेट जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सौम्य केशरी के चयन से टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी के कोच अमित मित्तल, संरक्षक राजेश जैन, राजेन्द्र पासवान एवं एकेडमी के खिलाड़ियों सहित जिले के समस्त क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

















