सूरजपुर- भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त प्रयास से 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर करते हुए उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कङी में सूरजपुर जिले में आगामी 07 दिसम्बर को 22768 असाक्षरों का चिन्हांकन कर उन्हें राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा ( एफएलएएनटी) में शामिल कराया जा रहा है, जिसमें जिले के समस्त सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, सम्मानीय जनता, गणमान्य नागरिकों, महिला स्व. सहायता समूह के सदस्यों को कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अपील की है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत स्थापितदृसंचालित साक्षरता केन्द्रों में पठनदृपाठन हेतु शत् प्रतिशत असाक्षरों को भेजने के लिए प्रेरित करें एवं स्वयं तथा स्वयंसेवकों के माध्यम से उन्हें शिक्षा के मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाये। इस अभियान के तहत् शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में असाक्षरों के जन जागरूकता हेतु बैठक, उल्लास शपथ, रैली, जनसम्पर्क, नारा लेखन, नुक्कड़दृनाटक एवं ग्राम में मुनादी करके व्यापक प्रचारदृप्रसार करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
अतः आप सभी जिलेवासियों से अपील है कि उल्लास साक्षरता केन्द्रों में पठनदृपाठन हेतु असाक्षरों की शत्दृप्रतिशत् उपस्थिति दर्ज कराते हुये 07 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में उन्हें शामिल कराकर महत्वपूर्ण योगदान देवें।

















