सूरजपुर- राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में तथा कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा श्री एस. जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजेन्द्र सिंह पाटले के निर्देशानुसार आज कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, सूरजपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज कुमार साहू द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ सहायक परियोजना समन्वयक (समावेशी शिक्षा) श्री शोभनाथ चौबे के उद्बोधन से हुआ।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन प्रमोद कुमार टण्डन (बी.आर.पी., समावेशी शिक्षा, वि.खं. प्रेमनगर) तथा राधानन्दी (बी.आर.पी., समावेशी शिक्षा, वि.खं. सूरजपुर) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों के दैनिक जीवन कौशल, थैरेपी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया, प्रदत्त एलाउंस, सहायक उपकरणों के रख-रखाव, बच्चों की देखभाल तथा शासन की विभिन्न योजनाओं संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज कुमार साहू, सहायक संचालक समग्र शिक्षा श्री रविन्द्र सिंह देव, सहायक परियोजना समन्वयक (समावेशी शिक्षा) श्री शोभनाथ चौबे, श्री दिनेश कुमार द्विवेदी, श्री सुरविन्द कुमार गुर्जर, तथा आया एवं अटेंडर मंजू दूबे, बलराम ठाकुर, सुदर्शन दास एवं ईश्वर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

















