सूरजपुर- विश्व मृदा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सोनगरा ,पीपरपारा, श्यामनगर में कृषि विभाग के मार्गदर्शन में किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों द्वारा मृदा स्वास्थ्य के महत्व, मिट्टी परीक्षण की आवश्यकता, फसल चक्र अपनाने के लाभ, जैविक एवं हरी खाद के उपयोग के तरीके, तथा मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के वैज्ञानिक उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की विशेषताएँ तथा उसके आधार पर फसल एवं खाद प्रबंधन के सही तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कृषि अधिकारियों ने उपस्थित किसानों की शंकाओं का समाधान करते हुए व्यावहारिक सुझाव भी दिए। किसानों ने भी मिट्टी प्रबंधन से संबंधित अपने अनुभव साझा किए तथा कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर कृषि विभाग द्वारा दिए गए।
रबी सीजन में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 67 किसानों को सरसों, चना एवं मूंग के प्रमाणित बीज वितरित किए गए। कार्यक्रम किसानों में मिट्टी संरक्षण, सतत कृषि पद्धतियों तथा बेहतर कृषि प्रथाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सरपंच, जनपद सदस्य एवं किसानों की उपस्थिति में मृदा की सुरक्षा हेतु सामूहिक शपथ ग्रहण करवाया गया तथा जैविक खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया।

















