---Advertisement---

प्राथमिक शाला उरांवपारा मदनेश्वरपुर बच्चों ने निकाला साक्षरता रैली उल्लास भारत के अंतर्गत महापरीक्षा में भाग लेने के लिए 

Follow Us

प्रधानपाठक संजय साहू ने किया आह्वान

सूरजपुर- जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन और जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक मनोज साहू के निर्देशन में कल रविवार को होने वाले उल्लास भारत के अंतर्गत होने वाले महापरीक्षा में भाग लेने के लिए प्राथमिक शाला उरांवपारा मदनेश्वरपुर के बच्चों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वे रविवार को होने वाले महापरीक्षा में भाग लेकर साक्षर बने और देश में साक्षर होने की भूमिका निभाए। बच्चों ने बैनर पोस्टर बनाकर और नारे के साथ लोगो को आह्वान किया। प्रधानपाठक संजय साहू के नेतृत्व ने प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के बच्चों ने साथ में रैली निकाला, लोगो के घर घर जाकर संपर्क किया और उन्हें समझाए रविवार को होने वाले महापरीक्षा में भाग लेवे। साक्षर होकर ही देश की प्रगति में भाग ले सकते हैं और देश के उन्नति में सहभागी हो सकते हैं। देश में उन्नत खेती के लिए भी आज पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरत है, देश के किसान रीढ़ के हड्डी होते हैं ऐसे में साक्षर होकर देश को मजबूत बनाए और आगे बढ़ाएं। आज के इस रैली के कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संजय साहू, रामकृपाल साहू, अनिमा बेक, शोभा रानी किस्पोट्टा माध्यमिक शाला से राजेश्वर साहू,छोटेलाल बर्मन,सोनवानी और रेखा गुप्ता रैली से सहभागी बने ।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment