---Advertisement---

सूरजपुर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण: 370 किसानों से 16 हजार क्विंटल धान की खरीदी, विधायक ने लिमिट को बढ़बाने का भरोसा दिया

Follow Us

सूरजपुर- जिले के सूरजपुर धान खरीदी केंद्र में अब तक 370 किसानों द्वारा लगभग 16,000 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी की प्रगति और व्यवस्थाओं का जायजा लेने सोमवार को प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी केंद्र पहुंचे। उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानी।

निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि वर्तमान में केंद्र की क्रय सीमा 1538 क्विंटल प्रति दिन निर्धारित है, जो किसानों की संख्या और बढ़ते दबाव के अनुरूप कम पड़ रही है। किसानों ने विधायक के सामने लिमिट बढ़ाने की मांग रखी। इस पर विधायक मरावी ने कलेक्टर से बात कर लिमिट बढ़ाने के लिए तुरंत पहल करने का आश्वासन दिया।

किसानों ने रकबा सुधार को लेकर भी समस्या बताई। इस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि राजस्व विभाग की टीम जल्द ही शिविर लगाकर सभी किसानों के रकबा संबंधी त्रुटियों का निराकरण करेगी, जिससे किसी किसान को धान विक्रय करने में दिक्कत न हो।

निरीक्षण के दौरान विधायक मरावी ने मौके पर धान के वजन की भी जांच की। उन्होंने पाया कि हर बोरी में 40 किलो 700 ग्राम धान लिया जा रहा है। इस पर उन्होंने प्रबंधक मोहन राजवाड़े को किसानो की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ इसी मानक पर खरीदी जारी रखने और किसी भी प्रकार की मनमानी या लापरवाही न करने के सख्त निर्देश दिए।

विधायक ने स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की अगर परेशानी होगी तो लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधक और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि खरीदी व्यवस्था सुचारू और पारदर्शी ढंग से संचालित हो, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

सूरजपुर केंद्र में खरीदी जारी है और प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि दोनों इस दिशा में सतर्क हैं कि किसान बिना परेशान हुए अपने धान की बिक्री समय कर सकें।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment