---Advertisement---

विधायक भूलन सिंह मरावी ने डुमरिया व मानी धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण — किसानों की समस्याएँ सुनकर दिए सख्त निर्देश, लिमिट बढ़ाने का दिलाया भरोसा

Follow Us

सूरजपुर। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने मंगलवार को डुमरिया और मानी दोनों धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और केंद्र प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए।

डुमरिया केंद्र — किसानों से मजदूरी न लेने का सख्त निर्देश

डुमरिया केंद्र में कुल 1115 पंजीकृत किसानों में से 152 किसान अब तक धान बेच चुके हैं और 6767 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

किसानों ने शिकायत की कि कुछ किसानों से मजदूरी करवाई जा रही है। इस पर विधायक मरावी ने नाराजगी जताते हुए कहा— किसानों से किसी भी प्रकार की मजदूरी नहीं ली जाएगी।

यदि किसी किसान से मजदूरी करवाई गई है तो उसका भुगतान समिति द्वारा किया जाए। निरीक्षण के दौरान केंद्र के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए, जिस पर विधायक ने प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में कैमरे बंद नहीं मिलने चाहिए, अन्यथा कार्रवाई होगी।

लिमिट बढ़ाने की मांग — जल्द मिलेगी राहत

किसानों ने धान खरीदी की वर्तमान 883 क्विंटल लिमिट बढ़ाने की मांग रखी।

विधायक मरावी ने बताया कि— इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा हो चुकी है, जल्द ही लिमिट बढ़ाकर किसानों को राहत दी जाएगी।

उन्होंने कहा— “किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, दिक्कत हो तो सीधे मुझे बताएं।”

रकबा सुधार के निर्देश

किसानों ने रकबे में हुई त्रुटियों को सुधारने की मांग की।

विधायक ने अधिकारियों से तुरंत सुधार करने और कोटवारों के माध्यम से जानकारी गांव-गांव पहुंचाने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को परेशानी न हो।

मानी धान खरीदी केंद्र — 6840 क्विंटल खरीदी, कैमरा बंद मिला, लिमिट बढ़ाने का आश्वासन

मानी केंद्र में 1285 पंजीकृत किसानों में से 130 किसान अब तक धान बेच चुके हैं और 6840 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है। किसानों ने प्रतिदिन की खरीदी लिमिट 1111 क्विंटल बढ़ाने की मांग रखी।

विधायक मरावी ने आश्वासन दिया कि— मानी केंद्र की लिमिट भी जल्द बढ़ाकर किसानों की समस्या दूर की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मानी केंद्र का सीसीटीवी कैमरा भी बंद पाया गया।

इस पर विधायक ने केंद्र प्रबंधक को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि— सीसीटीवी हर समय चालू रहें, लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई निश्चित होगी।

निरीक्षण के दौरान प्रेमनगर विधायक के साथ सूरजपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विजय नारायण राजवाड़े, संध्या सिंह, दरोगा सिंह, संतोष सिंह, खेलसाय राजवाड़े, तिलक राजवाड़े, प्रमिला प्रजापति, सागर सिंह, सतनारायण जायसवाल, राजेश राजवाड़े सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment