---Advertisement---

कलेक्टर ने किसानों से की अपील — धान खरीदी हेतु एग्रीस्टैक पोर्टल में छूटे हुए खसरों को सभी किसान जल्द से जल्द कराएं दर्ज

Follow Us

सूरजपुर- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में जिले में धान खरीदी जारी है। परंतु धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान अनेक पंजीकृत किसानों के खसरा नंबर एग्रीस्टैक पोर्टल से नहीं जुड़े होने के कारण किसानों को धान विक्रय में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी कृषकों से अपील की है कि वे अपने छूटे हुए खसरा नंबरों को जल्द से जल्द एग्रीस्टैक पोर्टल पर दर्ज कराएं।

उल्लेखनीय है कि जिले के 28385 खसरे अब भी एग्रीस्टैक पोर्टल में नहीं जुड़े हैं। ये खसरे एग्रीस्टैक पोर्टल में नहीं जुड़ने से किसानों को धान विक्रय में असुविधा हो रही है और जब वे धान खरीदी केंद्रों में टोकन कटाने के लिय पहुंच रहे हैं तो उन्हें पूर्ण रकबे पर टोकन कटाने से वंचित होना पड़ रहा हैं। कलेक्टर ने अपने अपील में कहा है कि असुविधा से बचने के लिए सभी किसान नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाकर अपने रकबे को ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही वर्तमान में सभी धान खरीदी केंद्रों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। गौरतलब है कि किसानों की इस असुविधा को दूर करने के लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं समिति के कर्मचारी किसानों से लगातार संपर्क कर रहे हैं।

क्राइम न्यूज़

Leave a Comment